लखनऊ में कल हाईकोर्ट के आदेश लाकडाउन खबर के बाद असर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 20, 2021

लखनऊ में कल हाईकोर्ट के आदेश लाकडाउन खबर के बाद असर

सब्जियों की कमी, दामों में बढ़ोतरी

शराब की दुकानों पर लगी लाइन*

उधर, शराब की दुकानों पर भी लाइन लग गई। लोग हफ्ते 10 दिन का स्टॉक जुटाने में लग गए। हजरतगंज, महानगर, पॉलिटेक्निक, मुंशी पुलिया, चिनहट, टेढ़ी पुलिया, अलीगंज, कपूरथला, कृष्णा नगर, आलमबाग सभी जगह शराब की दुकानों पर लाइन लग गई। इस पर कई दुकानदारों ने मनमाना रेट वसूला। यही हाल पान मसाला व सिगरेट की दुकानों पर रहा। पांच रुपये का पान मसाला दोगुने दाम पर बेचा गया। सिगरेट भी पांच रुपये तक महंगी कर दी।

सामान समेट घर के लिए निकल पड़े प्रवासी*

राजधानी में रह रहे दूसरे जिलों के लोग इस डर से सामान समेट कर घर के लिए निकल पड़े कि कहीं फिर लॉकडाउन में न फंस जाएं। इससे शाम करीब छह बजे से राजधानी के बस अड्डों व प्रमुख चौराहों पर इनकी भीड़ जमा हो गई। चौराहों पर पहुंचने इन्हें टेंपो, ट्रैवलर, ट्रक, निजी बस, कार, बोलेरो जो भी साधन मिला उस पर बैठकर रवाना हो गए। पॉलिटेक्निक पर रात 9:00 बजे तक भीड़ लगी रही। यही हाल आलमबाग, कैसरबाग और कमता बस अड्डे पर रहा। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस के जवान भी जूझ रहे थे।

Post Top Ad