नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना के कहर के बीच राहत देने वाली वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि कोविशील्ड बना रही सीरम इंस्टीट्यूट अब राज्य सरकारों को वैक्सीन का एक डोज 100 रुपए कम में देगी। सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यों को कोविशील्ड का एक डोज अब 400 रुपए की जगह 300 रुपए में दिया जाएगा। सीरम ने वैक्सीन के एक डोज की कीमत सिर्फ राज्य सरकारों के लिए घटाई है। इनके अलावा निजी अस्पतालों के लिए कीमतें कम नहीं हुई हैं। यानी, निजी अस्पतालों को अभी भी कोविशील्ड का एक डोज 600 रुपए में ही मिलेगा।
दरअसल कोविशील्ड की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक तय की गई थी। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कीमतों में कमी तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इससे राज्य के हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। उधर, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब हर किसी को 1 मई का इंतजार है क्योंकि इस दिन से देशभर में सभी व्यस्क नागरिकों को कोरोना का टीका लगाए जाने की शुरुआत होगी। इस बीच अच्छी खबर है कि आज देररात रूसी चिकित्सा सहायता के दो विमान दिल्ली पहुंचने वाले है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक भी 1 महीने से टीकाकरण अभियान में शामिल होगा। सूत्र बताते हैं कि आज भारत और रूस के दोनों राष्ट्र प्रमुखों के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई