कोविड-19 के उपचार हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जायेगा- रंजन कुमार
कोविड-19 के उपचार में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जायेगा-मण्डलायुक्त
लखनऊः (मानवी मीडिया),मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत लखनऊ मण्डल के मण्डलीय अधिकारियों के साथ एक बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें अपर आयुक्त(न्यायिक) डॉ0 अल्का वर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीकृष्ण त्रिपाठी सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
मण्डलायुक्त ने बताया कि सभी मण्डलीय अधिकारियों को कोविड-19 से सम्बन्धित समस्त बिन्दुओं पर अनुश्रवण/प्रभावी कार्यवाही करने उसकी सूचना नियमित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है उन्होंने बताया कि उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं का अनुश्रवण कर कोविड-19 के उपचार हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जायेगा व आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जायेगा।
मण्डलीय अधिकारियों को सौपें गये दायित्व का विवरण निम्नवत है।
पी0एन0 सिंह, ए0डी0 बेसिक- कोविड-19 से संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में है उनको मेडिकल किट के वितरण का अनुश्रवण, कोविड अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाये जाने से सम्बन्धित कार्यवाही का अनुश्रवण,
मनोज कान्त गर्ग, सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग- कोविड-19 से सम्बन्धित अखबारों में प्रकाशित होने वाली सूचना का संज्ञान लेकर उस पर कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराना।
सर्वेश पाण्डेय, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी- मेडिकल किट पहुंचाने का कार्य, इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से मेडिकल किट के थैले को तैयार कराने व वितरण का अनुश्रवण, बाल व महिला संरक्षण गृहों में व्यवस्था का अनुश्रवण।
मधुकर वर्मा, मुख्य अभियन्ता, विद्युत विभाग, लेसा- अस्पतालों में विद्युत आपूर्ति व विद्युत सुरक्षा का अनुश्रवण तथा फायर विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करना।
धीरेन्द्र प्रताप सिंह एस0आर0ए0ओ0, आर0एफ0सी0- मण्डल के जनपदों में कैन्टोंमेन्ट जोन की सूचना समय से प्राप्त करने व कोविड-19 से बचाव हेतु समय-समय पर निर्गत गाइडलाईन का अनुश्रवण कर अनुपालन कराना।
के0पी0 मलिक, उप मुख्य, लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां पंचायत- मण्डल के जनपदों में स्थापित कोविड/नान कोविड अस्पतालों में आक्सीजन आॅडिट का निरीक्षण व अनुश्रवण।
ललित किशोर मिश्रा, उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग- मण्डल के जनपदों में कोविड से होने वाली मृत्यु के डेथ आॅडिट का अनुश्रवण।
जे0के0 बांगा, मुख्य अभियंता, लो0नि0वि0- मण्डल के जनपदों में पूर्व से स्थापित व नये स्थापित किये जा रहे आक्सीजन प्लान्ट का निरीक्षण व अनुश्रवण।
सत्य प्रकाश मण्डलीय कंसलटेन्ट उप निदेशक पंचायत कार्यालय- मण्डल के जनपदों में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का निरीक्षण व अनुश्रवण।
रामफेर द्विवेदी, आर0टी0ओ0 लखनऊ सम्भाग लखनऊ- मण्डल के जनपदों में आॅक्सीजन की मांग के सापेक्ष उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण व अनुश्रवण।
पी0के0 बोस, आर0एम0यू0पी0एस0आर0टी0सी0- मण्डल के जनपदों में कोविड-19 के सम्बन्ध में शहरी क्षेत्रों में गठित निगरानी समिति का निरीक्षण व अनुश्रवण। अलका बहुगुणा उप निदेशक, एस0टी0- इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का पर्यवेक्षण, एम्बुलेंस की उपलब्धता का अनुश्रवण तथा सूचनाओं का संकलन तथा तत्सम्बन्धी प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण का अनुश्रवण।
श्रीकृष्ण त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त- ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति का निरीक्षण व अनुश्रवण, अस्पतालों में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता का अनुश्रवण, अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों से अधिक धनराशि वसूली की शिकायतों, श्मशान घाट से सम्बन्धित शिकायतों का अनुश्रवण।
उन्होंने बताया कि उक्त नामित अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सूचनाओं का अनुश्रवण व संकलन करते हुए व्यकितगत रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि मण्डल के समस्त जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त अधिकारियों को सूचनाओं के संकलन व अनुश्रवण में सहयोग प्रदान किया जाना सुनिश्चित कराया जाएगा।