इस्लामाबाद (मानवी मीडिया)-पाकिस्तानी संसद में माननीयों ने उस समय सारी हदें पार कर दीं जब पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने स्पीकर असद कैसर को जूतों से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। विवाद थमता न देखकर स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
गौरतलब है कि तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) ने इमरान खान की सरकार को चेतावनी दी है कि अगर राजदूत को देश से बाहर नहीं निकाला जाता है तो देश में व्यापक तौर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। TLP की अगुवाई में पाकिस्तान भर में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इमरान सरकार ने इसे पार्टी को प्रतिबंधित भी कर दिया है। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विवादित पत्रिका शार्ली हेब्दो द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बनाए गए कार्टून का बचाव किया था। इसके बाद से पाकिस्तान में फ्रांस विरोधी प्रदर्शनों की शुरुआत हुई, जिसकी अगुवाई TLP ने की। इसके बाद देश के प्रमुख शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन किए गए