लखनऊ (मानवी मीडिया) लखनऊ के जागरूक व्यापारियों ने कोविड-19 की चैन बढ़ने से रोकने के लिए राजधानी में बाजारो को बंद करने का दायरा बढ़ाया
लखनऊ में सभी प्रमुख बाजार शुक्रवार को बंद रही फैजाबाद रोड, गोमती नगर, नरही ,गौरी ,विधान सभा मार्ग ,हुसैनगंज, हुसैनाबाद, गन मार्केट लाटूश रोड, आम्रपाली मार्केट इंदिरा नगर ,रहींम नगर बाजार ,खुरॅम नगर बाजार ,सर्वोदय नगर बाजार ,तेलीबाग ,रिंग रोड, शिवाजी मार्ग, एलडीए कानपुर रोड, तिवारीगंज, मटियारी ,चिनहट, बीबीडी गोयल मार्केट, मुंशी पुलिया चौराहा अमीनाबाद बुक मार्केट , गुईन रोड, नजीराबाद, नाजा मार्केट, हलवासिया मार्केट ,प्रिंस कंपलेक्स, लवलेन मार्केट, भोपाल हाउस, सहित लगभग 100 से अधिक बाजारे बंद रहीं
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को लखनऊ में DRDO द्वारा 600 बेड की क्षमता वाले अस्पताल की तैयारी के लिए रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के माध्यम से तैयार करने हेतु विशेष प्रयास करने के लिए धन्यवाद दिया
ज्ञातव्य है कि गुरुवार की शाम को ही व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर लखनऊ में सेना को लगाने का सुझाव एवं निवेदन किया था
शुक्रवार, 16 अप्रैल, कोविड-19 के संक्रमण की चैन बाधित करने के उद्देश्य से लखनऊ के जागरूक व्यापारियों ने राजधानी की अधिकतर बाजारों को बंद कर स्वयं को ,अपने परिवार को ,अपने कर्मचारियों को, उनके परिजनों को एवं लखनऊ की जनता को सुरक्षा चक्र देने के उद्देश्य से अपनी दुकानें बंद रखी
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया राजधानी में व्यापारियों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए स्वेच्छा से शुक्रवार को बाजार बंद का दायरा बड़ा किया तथा 100से अधिक नई बाजारे भी इसमें शामिल हुई व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा निश्चित रूप से व्यापारियों के इस प्रयास से संक्रमण के फैलाव में कुछ कमी आएगी उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा लखनऊ में चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है लोग इलाज के अभाव में अपनी जान खो रहे हैं यह निराशाजनक है संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का धन्यवाद भी दिया कि लखनऊ में डीआरडीओ द्वारा युद्ध स्तर पर 600 बेड की क्षमता वाले अस्पताल का निर्माण होने जा रहा है तथा दिल्ली से वेंटिलेटर एवं डॉक्टर्स की टीम भी आ रही है संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया गुरुवार की शाम को ही रक्षा मंत्री से आदर्श व्यापार मंडल ने लखनऊ में सेना लगाने का सुझाव एवं निवेदन किया था
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने लखनऊ के जागरूक व्यापारियों का भी आभार व्यक्त किया तथा संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 20 अप्रैल तक दुकानों को इसी प्रकार बंद रखने की अपील की
उन्होंने कहा यह तिथियां आवश्यकता अनुसार बदली भी जा सकती है