कांकेर(मानवी मीडिया): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के कामतेड़ा में बनाये गए सीमा सुरक्षा बल शिविर पर नक्सलियों ने हमला किया, मुठभेड़ स्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस बल रवाना हुआ।अंतागढ़ एसडीओपी कोशलेंद्र पटेल ने सीमा सुरक्षा बल के कामतेड़ा स्थित शिविर पर कल रात नक्सलियों के हमला करने की घटना की पुष्टि करते हुए बताया सीमा सुरक्षा बल के जवान भी मोर्चा संभालकर जवाबी फायरिंग कर रहे हैं। नक्सली नदी के दूसरी तरफ स्थित गांव से फायरिंग कर रहे थे, इससे पुलिस बल को जवाबी फायरिंग में परेशानी हो रही है,क्योंकि इसमें ग्रामीणों के जख्मी होने का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि आसपास के थानों और शिविरों से अतिरिक्त बल रवाना किया गया है। दिसंबर माह में जैसे ही नक्सलियों को कामटेडा में सीमा सुरक्षा बल शिविर शुरू होने की जानकारी मिली, नक्सलियों द्वारा इसका विरोध शुरू गया