नई दिल्ली (मानवी मीडिया) देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है और इसकी विकरालता की गवाही बीते एक सप्ताह के वे आंकड़े हैं जिनमें संक्रमण के लगातार दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आये हैं जबकि पिछले 24 घंटों में यह संख्या रिकॉर्ड तीन लाख के पार पहुंच चुकी है तथा इसी अवधि में दो हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।पिछले 24 घंटे में देश में 2101 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी
विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में 3,15,478 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 24 हजार 732 हो गया। दूसरी तरफ रिकाॅर्ड 1,79,372 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,34,49,371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।इसी दौरान सक्रिय मामलों में 1,26,671 की और बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22,84,209 हो गयी है । इसी अवधि में 2,101 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,672 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 84.45 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 14.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.15 फीसदी रह गयी है।इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व दिल्ली मंत्री एके वालिया की कोरोना की वजह से मौत हो गई। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एके वालिया ने कोरोना के आगे हार मानी और अपना दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ कोरोना का कहर इतना खतरनाक है कि राजनेता भी इससे खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। सीपीआई(एम) सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचूरी की कोविड संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई। सीताराम येचुरी ने अपने ट्विटर हैडल से इस बात की जानकारी दी।महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में इस दौरान सक्रिय मामलों में 11,891 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 6,95,747 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 67,468 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख के पार 40,27,827 पहुंच गई है। इसी अवधि में 54,985 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,68,449 हो गयी तथा सबसे अधिक 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,911 तक पहुंच गया है।वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड में 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है। हालांकि इस लॉकडाउन में लोगों को कुछ छूट भी दी गई है। इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन भक्तों को मंदिर में दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंची। इस ट्रेन पर सवार टैंकरों में 100 टन से भी ज्यादा एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन