आजमगढ़ ::सांसद अखिलेश यादव ने शर्मा अस्पताल को अपनी निधि से एक करोड़ दिए - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 29, 2021

आजमगढ़ ::सांसद अखिलेश यादव ने शर्मा अस्पताल को अपनी निधि से एक करोड़ दिए


आजमगढ़: (मानवी मीडिया)-कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार के लिए जन प्रतिनिधि आगे आने लगे हैं। विधायक निधि को कोरोना काल में खर्च करने की छूट मिलने के बाद आजमगढ़ सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अतरौलिया विधायक डा. संग्राम यादव ने अपनी निधि से पैसा देने की पेशकश की है। कोरोना के बढ़ते संक्रंमण के कारण जनपद में बेड की कमी हो गई है। जिला प्रशासन बेड की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है लेकिन आक्सीजन आदि की व्यवस्थ हर जगह न होने के कारण उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से विधायकों को अपनी निधि इसके लिए देने की छूट प्रदान की गई है। जिला प्रशासन द्वारा तरवां हास्पीटल को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित करने की तैयारी की गई है। जिसके क्रम में उसके द्वारा उपकरणों की खरीद की जा रही है। उपकरणों आदि की खरीद के लिए आजमगढ़ सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक करोड़ रुपये अपनी सांसद निधि से देने की पेशकश की है। इसके अलावा सपा के अतरौलिया विधायक डा. संग्राम यादव ने भी जिला प्रशासन को पत्र भेजकर सौ शैय्यायुक्त चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट की स्थापना व उपकरणों की खरीद के लिए 25 लाख रुपये देने की पेशकश की है। परियोजना निदेशक अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि सांसद और विधायक निधि की धनराशि आ चुकी है लेकिन इसके ट्रांसफर होने में समय लगेगा। क्योंकि पैसे का ट्रांसफर जिला विकास अधिकारी के माध्यम से ही होता है। लेकिन वर्तमान में वह कोरोना से संक्रमित होकर अपना उपचार करा रहे हैं। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

Post Top Ad