जैसलमेर (मानवी मीडिया) : राजस्थान में सीमावर्ती इलाकों में कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा सेना एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद लेने की योजना बनाई गई है।आधिककारिक सूत्रों ने आज बताया कि सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सेना ने पाॅलिटिकल काॅलेज में 100 बेड का एक कोविड अस्पताल तैयार करके प्रशासन को उपलब्ध करवा दिया गया है। सेना के चिकित्सकों की सेवाएं भी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाई जा रही है। जैसलमेर जिला प्रशासन द्वारा भी सेना एवं बी.एस.एफ के अधिकारियों से सम्पर्क जरूरत पड़ने पर मदद करने के संबंध में आग्रह किया गया।
उधर जैसलमेर में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुवे जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में जवाहिर चिकित्सालय में 40 बेड के कोविड डेडीकेटेड वार्ड का संचालन चालू कर दिया गया है एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जरूरत पड़ने पर अन्य भवन कोविड सेन्टर के लिये अधगृहित किये जायेंगे।