लखनऊ(मानवी मीडिया) राजधानी लखनऊ
में कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को लेकर राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश
पाठक ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व प्रमुख
सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखकर स्थिति को संभालने की अपील की है।
उन्होंने कल लिखे पत्र में कहा कि कोविड जनित परिस्थितियों को यदि शीघ्र नियंत्रित न किया गया तो इसकी रोकथाम के लिए लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है। लखनऊ में रविवार को 4444 तो सोमवार को 3892 मरीज मिले हैं । उन्होंने पत्र में लिखा कि राजधानी में प्रतिदिन चार से पांच हजार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। अस्पतालों में बेड की संख्या बेहद कम है। लखनऊ के प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटरों में जांच बंद करा दी गई है और सरकारी अस्पतालों में कोविड की जांच में कई दिनों का समय लग रहा है। उन्होंने कोविड के मरीजों के लिए अस्पताल में बेड बढ़ाने की अपील की है। उन्होने कहा कि अगर वर्तमान हालात को जल्द नियंत्रित नहीं किया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।