अब लोहिया संस्थान के डॉक्टर टेलीफोन से मरीजों को परामर्श देंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 10, 2021

अब लोहिया संस्थान के डॉक्टर टेलीफोन से मरीजों को परामर्श देंगे


लखनऊ (मानवी मीडिया) कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए अब लोहिया संस्थान के डॉक्टर टेलीफोन से मरीजों को परामर्श देंगे*

▪️अब लोहिया संस्थान के डॉक्टर टेलीफोन से मरीजों को परामर्श देंगे

▪️- 26 सुपर स्पेशलिटी व सामान्य विभागों के डॉक्टर सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे उपलब्ध रहेंगे

*लखनऊ---कोरोना मरीजों के बढ़ते मामलों* के चलते लोहिया संस्थान भी केजीएमयू की तर्ज पर टेली मेडिसिन के जरिये फोन पर मरीजों को परामर्श देगा। व्हाट्सएप और मेल के जरिये रिपोर्ट लेकर देखेंगे। जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन के लिए बुलाया जाएगा। संस्थान ने 26 विभागों के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने  आज बताया कि सोमवार से शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फोन करके कोई भी मरीज सुपर स्पेशलिटी व सामान्य विभागों के डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श ले सकेगा। जबकि शनिवार को यह सेवा शनिवार को सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक ही रहेगी। वहीं रविवार को अवकाश रहेगा। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन संस्थान कि वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।

▪️-न्यूरोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, पेन मेडिसिन व गैस्ट्रो मेडिसिन के लिए 817 600 7292

▪️- एंडोक्राइन, गेस्ट्रो व न्यूरो सर्जरी व यूरोलॉजी के लिए 817 6007293

▪️-स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग विभाग व पीडियाट्रिक सर्जरी के लिए 817 600 7251.

▪️-रेडिएशन ऑंकोलॉजी, मेडिकल ऑंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और सर्जिकल ऑंकोलॉजी के लिए 817 600 7291

▪️-जनरल सर्जरी, ईएनटी, आप्थाल्मालॉजी, डेंटल विभाग व हड्डी रोग के लिए 817 600 7241

▪️-जनरल मेडिसिन, सायकेट्री कार्डियोलॉजी व रेस्पिरेटरी मेडिसिन के लिए 817 600 7231

▪️-इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा हेतु -817 600 7617

▪️कोविड-19 चिकित्सालय कंट्रोल नंबर 817 600 7250

▪️इमरजेंसी कोविड-19 नंबर 817 600 7601

*📲सामान्य हेल्पलाइन*  0522- 6692000-2001-2002

Post Top Ad