अलवर (मानवी मीडिया)-किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर आज भीड़ ने हमला बोल दिया। भीड़ में शामिल हमलावरों ने पत्थरबाजी के साथ-साथ टिकैत पर स्याही भी फेंकी। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण किया नहीं तो हालात बेकाबू हो सकते थे।
यह हमला तब हुआ जब टिकैत अलवर के हरसौरा में सभा को संबोधित कर बानसूर जा रहे थे। इसी बीच ततारपुर में भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गए। इसके बाद टिकैत के समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। स्थानीय प्रशासन ने मैके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। इससे पहले राकेश टिकैत ने आज ट्वीट कर कहा कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद की गिरफ्तारी बर्दाश्त नहीं होगी। रवि आजाद को रिहा कर सरकार नहीं तो आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे। टिकैत ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी कार के पिछले हिस्से का शीशा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ रोड पर नारेबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के मुख्य अगुवा नेताओं में राकेश टिकैत भी शामिल हैं