नंदीग्राम (मानवी मीडिया): पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर छिटपुट हिंसा हुई। आज बंगाल की हॉटसीट नंदीग्राम पर भी झड़प हुई है। यहां एक पोलिंग बूथ के बाहर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी, जिसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया। ममता ने इन झड़पों को लेकर उनसे शिकायत की है। ममता ने उनसे कहा कि यहां इलाके में बाहर के लोगों के होने से कानून व्यवस्था पूरी तरह डिस्टर्ब है और कभी भी, कुछ भी हो सकता है।
ममता ने कहा कि नंदीग्राम से स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। मैं आपसे अपील करती हूं कि इस मामले को खुद देखिए। गौरतलब है कि गुरुवार को बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 उम्मीदवार और असम की 39 सीटों पर 345 कैंडिडेट की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। सभी की निगाहें बंगाल की नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं। जहां ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है। पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में भी मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक बंगाल में 72.25 प्रतिशत मतदान हुआ। नंदीग्राम में ममता बनर्जी अपने नए प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ खड़ी हैं। अधिकारी यहां से विधायक रह चुके हैं, वो टीएमसी के बड़े नेता रहे हैं और ममता के करीबी सहयोगी रह चुके हैं। ममता ने चुनाव आयोग से यहां बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया है