नई दिल्ली (ब्यूरो)-देश में कोरोना के कहर और ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत की खबरों के बीच अजीब अफवाहों का बाजार गर्म है। इन्हीं अफवाहों में एक है ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए नेबुलाइजर मशीन का इस्तेमाल करना।. वायरल वीडियो में नेबुलाइजर के बारे में बताता शख्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना मरीज और उनके परिजनों को ऑक्सीजन की जगह नेबुलाइजर मशीन के इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। वीडियो में शख्स ने दावा किया कि हमारे वातावरण में पर्याप्त ऑक्सीजन है, जिसे नेब्यूलाइजर मशीन की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि सच्चाई यह है कि ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह नेबुलाइजर मशीन का इस्तेमाल करना गलत है। ये सही विकल्प नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में निजी अस्पताल के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने पर नेब्यूलाइजर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस वीडियो के समर्थन में कोई सबूत या वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है।
जांच करने पर उक्त अस्पताल की तरफ से बयान आया कि अस्पताल ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह नेब्यूलाइजर मशीन का इस्तेमाल करने की चिकित्सा सलाह नहीं देता है और न ही इसका समर्थन करता है। कृपया अपने चिकित्सक की सलाह के बिना इस तरह के किसी भी अभ्यास का पालन न करें, इससे बीमारी बिगड़ सकती है।पड़ताल के दौरान उसी डाक्टर का एक और वीडियो मिला। वीडियो में डॉ. ने बताया कि उनसे गलत मैसेज चला गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह नेब्यूलाइजर मशीन का इस्तेमाल करना गलत है। ये सही विकल्प नहीं है।