नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना वायरस की जारी बेकाबू रफ्तार ने देश में एक बार फिर पिछले साल जैसे हालात बना दिए हैं। हर रोज ढाई लाख के करीब नए केस आ रहे हैं, जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड्स की कमी है, ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, कहीं टेस्ट नहीं हो रहे हैं। इस महासंकट की रफ्तार को रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने अपने यहां लॉकडाउन समेत कई पाबंदियां लगा दी हैं। 2021 की इस तालाबंदी ने फिर सड़कों पर उसी नज़ारे को फिर से जिंदा कर दिया है, जहां लाखों की संख्या में मजदूर घर वापसी के लिए निकल पड़े हैं।तालाबंदी के डर से मजदूरों की घर वापसी शुरू
दिल्ली हो या राजस्थान या फिर गुजरात और महाराष्ट्र हर तरफ से एक ही तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। जहां हजारों की संख्या में मजदूरों की भीड़ अपने घर वापस जाने को बेकरार है।
6बात अगर दिल्ली की करें तो कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर काबू पाने के लिए राजधानी में अगले सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद ही एक बार फिर से लोगों का पलायन शुरू हो गया। लॉकडाउन के कारण अपने घर जाने के लिए आनंद विहार बस टर्मिनल पर हजारों लोग पहुंच गए। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम का कौशाम्बी बस अड्डे से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली बसें पूरी भरकर जा रही हैं। आज आनंद विहार, सराय काले खां सहित सभी बस अड्डों और कई नीजी बस अड्डों पर अपने घर से दूर काम कर रहे कामगार घर को वापस लौटते हुए दिखाई दिए। कई यात्रियों को डर है कि लॉकडाउन का समय पहले की तरह ही आगे बढ़ सकता है, इसलिए वो अपना पूरा सामन लोकर घर जा रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से दिल्ली में ही रहने की अपील की है और कहा है कि मैं हूं न। एक प्रवासी ने बातचीत में बताया कि लॉकडाउन के बाद हमारे पास कोई काम नहीं है, कोई भी मकान मालिक या सरकार हमें लॉकडाउन के दौरान मदद नहीं करेगा। इसलिए हम अपने घर जाना ही बेहतर समझ रहे