बंगाल: ‘जय श्रीराम’ बोलने पर चुनाव अधिकारी को करना पड़ा गुस्से का सामना, चुनाव आयोग ने ड्यूटी से हटाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 22, 2021

बंगाल: ‘जय श्रीराम’ बोलने पर चुनाव अधिकारी को करना पड़ा गुस्से का सामना, चुनाव आयोग ने ड्यूटी से हटाया


कोलकाता (मानवी मीडिया): पश्चिम बंगाल में ‘जय श्रीराम’ के नारों को लेकर माहौल गर्म है। इसी बीच छठे चरण के मतदान के दौरान पूर्वी बर्धमान जिले में ‘जय श्रीराम’ कहने पर चुनाव अधिकारियों को चुनाव आयोग के गुस्से का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग ने शिकायत के बाद उस अधिकारी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया। बता दें कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठे चरण के तहत 43 सीटों पर मतदान हो रहा है।जानकारी के मुताबिक घटना पूर्वी बर्धमान जिले के पूर्वस्थली एक नम्बर दोल गोविंदपुर जीएसपी प्राइमरी स्कूल के 35 नम्बर बूथ की है। यहां माॅक पोल के दौरान सौम्यजीत अधिकारी ने जय श्रीराम कहा। इसको लेकर टीएमसी ने आपत्ति जतायी। मामला काफी आगे बढ़ गया और इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग को की गई। शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने उस तीसरे मतदान अधिकारी को हटा दिया। इस घटना को लेकर बीजेपी की तरफ से बताया गया, जय श्रीराम कोई नारा नहीं है।

बीजेपी के अनुसार, जय श्रीराम कोई भी कहीं पर भी बोल सकता है। उसको लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में जय श्रीराम पर ममता बनर्जी की आपत्ति पर बीजेपी के आला नेता प्रायः ही तंज करते रहे हैं। दूसरी ओर, इस घटना के बाद पूर्वस्थली दक्षिण विधानसभा के टीएमसी कैंडिडेट और निवर्तमान मंत्री स्वपन देबनाथ ने चुनाव अधिकारी पर कार्रवाई को उचित करार दिया। दूसरी ओर, मतदान के दौरान आज दिन भर छिटपुट हिंसा की खबरें आती रही हैं, लेकिन हिंसा की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई

Post Top Ad