हर मन्दिर घरों में शंखनांद और घंटाघड़ियाल बजाकर करे स्वागत
लखनऊ। ( मानवी मीडिया)शिवसेना, उत्तर प्रदेश के उप प्रमुख गौरव वर्मा ने आज यहां हिन्दू समाज से भारतीय नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाने का अपील की है और कहा कि सूर्योदय के समय हर मन्दिरों और घरों में शंखनांद और घंटा घड़ियाल बजाकर आगामी 13 अप्रैल को शुरू हो रहे चैत्र नववर्ष का स्वागत करें। आज यहां इन्दिरानगर स्थित सेना भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री वर्मा ने कहा कि हिन्दू जनमानस में जागृति लाने के लिये इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना जरूरी है, इसी क्रम में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये भारतीय नववर्ष के स्वागत के लिये हर हिन्दू परिवार अपने-अपने घरों में ही रहकर प्रातःकाल सूर्योदय के समय शंखनाद करे और घंटा-घड़ियाल बजाये। वहीं दूसरी ओर श्री वर्मा ने मठ-मन्दिरों के मठाधीषों और पुजारियों और पुरोहितों से भी आग्रह किया है कि इस तरह के कार्यक्रम को सफल बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है, वह भी अपने मठों और मन्दिरों में शंखनांद और घंटाघड़ियाल बजाने के साथ अपने-अपने यजमानों और क्षेत्र के लोगों को भी नववर्ष के स्वागत के लिये इस तरह के कार्यक्रम को करने के लिये प्रेरित करें। श्री वर्मा ने बताया कि आने वाले समय में शिवसेना उत्तर प्रदेष में राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिये कई तरह के कार्यक्रमों के करने की योजना बना रही है, ताकि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये के आज के दौर के बच्चों और युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना को भरा जा सके। वार्ता में मौजूद युवा नेता मोहित मिश्रा ने बताया कि शिवसेना उत्तर प्रदेश के सभी तरह के हिन्दू राजनैतिक दलों, संगठनों और मठ-मन्दिरों के मठाधीशों और पुजारियों से भी आग्रह और अपील की जा रही है कि वह भारतीय नववर्श के स्वागत के लिये पूरी तरह से तैयार रहें।