कोविड मरीजों के लिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 83 कोविड चिकित्सालय संचालित किये गए ।
लखनऊः(मानवी मीडिया)उत्तरप्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 83 कोविड चिकित्सालय संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। ये चिकित्सालय एल-3 तथा एल-2 श्रेणी के हैं। इन 83 चिकित्सालयों में कुल 17235 शैय्याएं हैं जिनमें वेंटिलेटर्स और ऑक्सीज़न युक्त बेड भी हैं।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि इन 83 अस्पतालों के अतिरिक्त जन सामान्य को कोविड चिकित्सा सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के लिए जनपदों में अन्य अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है।