आयरलैंड ने की मदद की घोषणा, भारत को भेजेगा 700 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 27, 2021

आयरलैंड ने की मदद की घोषणा, भारत को भेजेगा 700 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): आयरलैंड ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये मदद के तौर भारत को 700 ऑक्सीजन संकेंद्रक और अन्य चिकित्सा सामग्री भेजने की मंगलवार को घोषणा की। यहां आयरलैंड दूतावास ने कहा कि ऑक्सीजन संकेंद्रक बुधवार सुबह तक भारत पहुंचने की उम्मीद है।

दूतावास ने कहा, ''आयरलैंड रोगियों के इलाज में स्वास्थ्य कर्मियों की मदद के लिये भारत को 700 ऑक्सीजन संकेंद्रक भेज रहा है। संकेंद्रकों के बुधवार तड़के भारत पहुंचने की उम्मीद हैं।'' आयरलैंड के राजदूत ब्रेंडन वार्ड ने कहा कि आयरलैंड भारत सरकार से करीबी संपर्क बनाए हुए है और महामारी से निपटने में भारत की और अधिक सहायता के रास्ते तलाश रहा है। इसके अलावा, आयरलैंड ने भारत को वेंटिलेटर्स भी भेजने का वादा किया है। आयरलैंड के एम्बेसडर ब्रेंडन वार्ड ने बताया, आयरलैंड भारत की वर्तमान स्थिति को काफी करीब से देख रहा है। हमारे यहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। भारतीय मेडिकल पेशेवर हमारी स्वास्थ्य प्रणाली के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम अभी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की पेशकश कर रहे हैं। हमारी सरकार भारतीय सरकार के साथ करीब से संपर्क बनाई हुई है और जो भी उन्हें जरूरत होगी जैसे- वेंटिलेटर्स आदि वह भी करेंगे

Post Top Ad