कोरोना से जंग में युवाओं की एक ओर पहल, 500+ डाॅक्टरों के साथ भाजयुमो द्वारा हेल्पलाइन जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 28, 2021

कोरोना से जंग में युवाओं की एक ओर पहल, 500+ डाॅक्टरों के साथ भाजयुमो द्वारा हेल्पलाइन जारी

आईवीआर पर काॅल होगी पंजीकृत, डॉक्टर करेंगे बैक काॅल 


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): जहां पूरा देश कोरोना की जंग लड़ रहा है, वहीं विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठन भी जनता की मदद हेतु आगे आ गए है। चाहे सोशल मीडिया जरिये देश के विभिन्न हिस्सों में आक्सीजन पहुंचाना हो, या फिर जरूरी दवाईयां, भाजपा का युवा मोर्चा अपनी जिम्मेवारियां पूर्ण रूप से निभा रहा है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने आज दिल्ली में भाजयुमो डॉक्टर हेल्पलाइन 080 6817 3286 की शुरुआत की। देश भर में कोई भी नागरिक हेल्पलाइन नंबर 080 6817 3286 पर डायल कर सकता है और कोरोना के लक्षणों पर आवश्यकतानुसार, चाहे होम क्वारेन्टाइन का विषय हो या फिर अस्पताल में भर्ती का, चिकित्सकों का फ्री परामर्श प्राप्त कर सकता है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हेल्पलाइन पर नागरिकों की सहायता के लिए देशभर के 500 से अधिक डॉक्टर को अपने साथ जोड़ा है जो क्षेत्रीय भाषाओं का ज्ञान रखते हैं। नड्डा ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व युवा मोर्चा प्रभारी तरुण चुघ और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की उपस्थिति में हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने युवा मोर्चा और युवा उद्यमियों व स्टार्ट अप्स के  सांझा प्रयासों की सराहना की जहाँ टेक्नोलोजी के सहयोग से आपदा के समय में नागरिकों की मदद की जाएगी। हेल्पलाइन पर आम नागरिक आईवीआर पर कॉल पर पंजीकरण कर सकते हैं जिसके बाद उन्हें हेल्पलाइन के नामांकित डॉक्टर कॉल करेंगे। कॉल प्राप्त करने के बाद, कॉलर को अपने संबंधित राज्य युवा मोर्चा हेल्पलाइन के बारे में मेसेज के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, ताकि वह स्थानीय कार्यकर्ताओ से दवाई, भोजन आदि जैसे किसी आवश्यकता के लिए सहयोग प्राप्त कर सके। हेल्पलाइन को विकसित करने के लिए, भाजयुमो ने देश भर के विभिन्न स्टार्टअप के साथ साझेदारी की है। सांभर

Post Top Ad