लखनऊ ( मानवी मीडिया) 02 अप्रैल, 2021 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं /फ्रंट लाइन वर्करों/45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। आज 4 हजार से अधिक टीकाकरण सत्रों पर कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन वैक्सीन का उपयोग किया गया। सायं 8.00 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 3,02,510 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इस संख्या में आगे भी वृद्धि की संभावना हैं।
कोरोना महामारी की द्वितीय लहर के दृष्टिगत स्वच्छता, सामाजिक दूरी, मास्क पहनने के अतिरिक्त कोविड टीकाकरण समस्त को कोरोना बीमारी से बचने के लिये एक महत्वपूर्ण अस्त्र है। इसीलिए स्वास्थय विभाग ने सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के छःदिन कोविड टीकाकरण की व्यवस्था प्रदेश के सभी राजकीय शहरी तथा ग्रामीण अस्पतालों तक की है। 45 वर्ष सेअधिक आयु के सभी नागरिक, चिकित्सालयों में निशुल्क टीकाकरण करा सकते हैं। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार सभी टिकाकरण लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ्य हैं।
टीकाकरण सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।