नई दिल्ली (मानवी मीडिया) मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत का सामना कर रही दिल्ली में सरकार अगले एक महीने के भीतर 44 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को यह ऐलान किया। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन टैंकरों की कमी है और इसे पूरा करने के लिए बैंकॉक से 18 टैंकर आयात किए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बीते तीन दिन दिल्ली के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे है।
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार इस्तेमाल के लिए तैयार 21 ऑक्सीजन प्लांट फ्रांस से आयात करेगी। उन्होंने कहा कि 44 ऑक्सीजन प्लांट में से आठ केंद्र सरकार लगाएगी, जबकि 36 दिल्ली सरकार स्थापति करेगी। अगले एक महीने में तैयार होने वाले इन प्लांट्स में 21 फ्रांस से आएंगे और बाकी 15 देश के भीतर से दिल्ली आएंगे। इन अस्पतालों को अलग-अलग अस्पतालों में लगाया जाएगा ताकि मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सके।
इससे पहले केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राम लीला ग्राउंड में बन रहे कोविड केयर सेंटर का भी दौरा किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 10 मई तक 1,200 नए आईसीयू बिस्तर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘इस वेव में बहुत गंभीर मरीज आ रहे हैं, अभी पूरी दिल्ली में ICU बेड खत्म हो चुके हैं’।