नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत तय कर दी गई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार के निर्देशानुसार आज कोविशील्ड वैक्सीन के दाम का ऐलान कर रहे हैं। राज्य सरकारों को वैक्सीन की एक डोज 400 रुपए में मिलेगी। वहीं, निजी अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपए प्रति डोज चुकाने होंगे।कोविशील्ड की नई कीमतों का ऐलान
इससे पहले भारत सरकार ने हाल ही में वैक्सीनेशन के नए चरण का ऐलान किया है। इस चरण में राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीद पाएंगे। अभी तक सिर्फ केंद्र सरकार ही वैक्सीन खरीद रही थी और अलग-अलग राज्यों में बांट रही थी लेकिन अब राज्य सरकारें सीधा वैक्सीन खरीद पाएंगी।राज्य सरकारों को 400 रुपए और प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए में मिलेगी कोविशील्ड की एक डोज: सीरम इंस्टीट्यूटकेंद्र सरकार के मुताबिक, अभी भी 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार को मिलेगी, जबकि बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारें सीधे वैक्सीन निर्माताओं से ले पाएंगी और साथ ही प्राइवेट सेक्टर भी ऐसा कर सकेगा।सीरम इंस्टीट्यूट ने अपने बयान में कहा है कि अगले दो महीने के लिए वह बड़े स्तर पर केंद्र और राज्य सरकारों को वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। 4-5 महीने के बाद वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ने के साथ ही रिटेल बाजार के लिए इसे खोल दिया जाएगा।