सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना वैक्सीन समेत 3 चीजों की मांग की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 12, 2021

सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, कोरोना वैक्सीन समेत 3 चीजों की मांग की


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कांग्रेस शासित प्रदेश राज्यों से चर्चा करने के बाद प्रधानमंत्री के सामने तीन मांगे रखी हैं। पहली मांग के मुताबिक उन्होंने कहा, राज्यों के पास तीन से पांच दिन का वैक्सीन स्टॉक बचा है। इसलिए अर्जेंट लेवल पर सप्लाई करना होगा। दूसरी मांग में कहा में कहा, कोविड से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को जीएसटी फ्री किया जाए। वहीं तीसरी मांग के मुताबिक- महामारी से प्रभावित गरीबों को 6000 रूपये दिया जाए। इसके अलावा बड़े शहरों से वापस लौट रहे लोगों के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की जाए। 

 दिल्ली में सीरो सर्वे का छठा दौर जारी

दिल्ली में कोरोना मामलों में चिंताजनक वृद्धि के बीच सोमवार को सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण का छठा दौर शुरू हुआ जिसका उद्देश्य लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाना है। सूत्रों में मुताबिक इस कवायद के तहत 272 वार्डों से 28,000 नमूने एकत्रित किये जाएंगे, यानी प्रत्येक वार्ड से करीब 100 नमूने। दिल्ली की आबादी 2 करोड़ से अधिक है जो 11 जिलों में फैली हुई है। सूत्रों ने कहा कि सीरो सर्वे के छठे दौर में प्रतिभागियों के टीकाकरण इतिहास को भी संज्ञान में लिया जाएगा। पहला सीरो सर्वे दिल्ली सरकार द्वारा पिछले साल 27 जून से 10 जुलाई तक नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के सहयोग से किया गया था। इस कवायद के तहत 21,387 नमूने एकत्र किए गए थे और यह पाया गया था कि लगभग 23 प्रतिशत प्रतिभागी कोरोना वायरस के सम्पर्क में आये हैं

Post Top Ad