बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को हुआ कोरोना, 25 और कैदी भी मिले संक्रमित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 25, 2021

बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को हुआ कोरोना, 25 और कैदी भी मिले संक्रमित


बांदा (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जेल जाकर मुख़्तार अंसारी का सैंपल लिया था रविवार को आई रिपोर्ट में वो कोरोना संक्रमित मिला। मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार के अलावा जेल में बंद 25 अन्य कैदियों की भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्तार अंसारी की हालत स्थिर है। पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा मंडल कारागार शिफ्ट किए गए माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंसारी को बैरक नंबर 16 में आइसोलेशन में रखा गया है और डॉक्टरों की सलाह पर इलाज किया जा रहा है।

 ज्ञात हो कि मुख़्तार अंसारी को बांदा जेल के बैरक नंबर 16 के तन्हाई सेल में रखा गया है। हालांकि जेल प्रशासन ने बताया है कि मुख़्तार का टेस्ट करवाया गया था। लेकिन अभी उनके पास रिपोर्ट नहीं पहुंची है। आपको बता दें इसी महीने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख़्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से बांदा जेल में शिफ्ट किया गया था। मुख़्तार के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज कई आपराधिक मामलों की सुनवाई भी चल रही है।


अंसारी को जब से बांदा जेल के बैरक में शिफ्ट किया गया है तब से उसकी रातों की नींद भी उड़ी हुई है आवभगत का आदी हो चुके अंसारी को इस बार जेल में आम कैदी की भांति ही रहना पड़ रहा है जिसके कारण ना तो उसे रात में नींद आ रही है ना ही दिन का चैन मिल पा रहा है। अंसारी के गुनाहों की फेहरिस्त लंबी है जिनका निपटारा होना है। नवंबर 2005 में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कराने के आरोप उस पर लगे थे

Post Top Ad