अम्बेडकरनगर, प्रयागराज ,बरेली, नोएडा ,कानपुरनगर में कोविड मरीजों के लिए एल-2 चिकित्सालय बनाये गए । - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 10, 2021

अम्बेडकरनगर, प्रयागराज ,बरेली, नोएडा ,कानपुरनगर में कोविड मरीजों के लिए एल-2 चिकित्सालय बनाये गए ।


लखनऊः (मानवी मीडिया)उत्तरप्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित  मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए शासन द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर, यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल एन्ड कॉलेज रावतपुर प्रयागराज, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली, सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एवं पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग इंस्टिट्यूट नोएडा तथा 7 -एयरफोर्स हॉस्पिटल कानपुरनगर (राजकीय) को डेडिकेटेड कोविड-19 एल -2  चिकित्सालय के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।

ज्ञात हो राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकरनगर 100 शैय्या तथा  10 वेंटिलेटर्स युक्त है। यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल एन्ड कॉलेज रावतपुर प्रयागराज 200 शैय्या तथा 48  वेंटिलेटर्स युक्त है। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली100 शैय्या तथा 20 वेंटिलेटर्स युक्त है। सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एवं पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग इंस्टिट्यूट नोएडा 100 शैय्या तथा 20 वेंटिलेटर्स युक्त है तथा 7 -एयरफोर्स हॉस्पिटल कानपुरनगर (राजकीय) 25 शैय्या  युक्त है।


Post Top Ad