नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, वेंटिलेटर पर 11 मरीजों की दर्दनाक मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 21, 2021

नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, वेंटिलेटर पर 11 मरीजों की दर्दनाक मौत


नासिक (मानवी मीडिया) - यहां के जाकिर हुसैन अस्पताल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां ऑक्सीजन टैंक लीक होने से हड़कंप मच गया। जिस वक्त ये घटना हुई, तब अस्पताल में 171 मरीज थे। खबर लिखे जाने तक आनन फान में अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। गैस लीक होने से कई लोगों को समझ ही नहीं आया कि वे अब क्या करें। लोग इधर उधऱ भागने लगे। तुरंत ही राहत टीम माैके पर पहुंचे और हालात को काबू करने के प्रयास शुरू किए। एक मीडिया रिपोर्ट में 11 मरीजों की माैत का दावा किया गया।ऑक्सीजन टैंक लीक करने से हड़कंप

हालात को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि लीकेज को कंट्रोल कर लिया गया है, किसी की भी मौत नहीं हुई है। घटनास्थल पर महापालिका की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। यह हादस उस स्थिति में हुआ है जब कोरोना काल में देश और महाराष्ट्र ऑक्सीजन की कमी के संकट से गुजर रहा है। अनेक कोरोना संक्रमितों की मौत समय पर ऑक्सीजन ना मिल पाने की वजह से हो जा रही है। शिवसेना के नेता सुधाकर बडगुजर ने 30 से 35 लोगों की मौत की आशंका जताई है। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।टैंक में से हुए रिसाव के चलते पूरे इलाके में ऑक्सीजन फैल गई थी. एक अधिकारी ने बताया '12.30 बजे कॉल आया था कि ऑक्सीजन टैंक से लीक हो रहा है, हम मौके पर पहुंचे और पाया कि ऑक्सीजन टैंक का वॉल्व खुला हुआ था, जहां से ऑक्सीजन लीक हो रहा था। एक टैंकर से ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन भरा जा रहा था.' उन्होंने जानकारी दी 'जो वॉल्व खुला था, उसे हमने बंद कर दिया है, लेकिन काफी ऑक्सीजन लीक हो चुका है

Post Top Ad