भारत की सहायता के लिए आगे आया कनाडा, रेड क्रॉस सोसायटी को देगा 10 मिलियन डॉलर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 28, 2021

भारत की सहायता के लिए आगे आया कनाडा, रेड क्रॉस सोसायटी को देगा 10 मिलियन डॉलर


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 लाख से अधिक हो गई है। देश में लगातार बिगड़ते स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में 3,293 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में बुधवार को रिकॉर्ड 3,60,960 नए मामले दर्ज किए गए। देश में फैली भयानक महामारी के चलते कई देशों ने भारत की सहायता करने को हाथ बढ़ाया है। वहीं अब कनाडा ने भारत में कोरोना संकट में मदद के लिए कनाडा रेड क्रॉस में 10 मिलियन डॉलर फंड देने की घोषणा की है। कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गोल्ड ने बताया कि इस फंड से भारत में कोविड-19 संकट से उबरने में सहायताके लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी को सहायता दी जाएगी। बताते चलें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में अमेरिकी प्रशासन कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में भारत को आपातकालीन सहायता मुहैया कराने के साथ ही कोविशील्ड टीके के भारतीय निर्माता को तत्काल कच्चा माल उपलब्ध कराने को लेकर दिन-रात काम कर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान और उनके भारतीय समकक्ष अजित डोभाल के बीच फोन पर हुई वार्ता के बाद अमेरिका की ओर से यह निर्णय लिया गया है। वहीं, अमेरिका ने भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों को हर संभव जरूरी सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

वहीं सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लायी जा रही है। ऑक्सीजन को भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग से हो रहा है। दूसरी तरफ ब्रिटेन ने रविवार को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन संकेंद्रक समेत अन्य जीवन-रक्षक चिकित्सा उपकरण भेजने की घोषणा की। दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहायता के लिए 600 मेडिकल उपकरण भारत भेजे जाएंगे।

Post Top Ad