सरकार ने सोशल मीडिया की 100 पोस्टों पर चलाई कैंची,कोरोना पर फर्जी खबर फैलाने की साजिश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 25, 2021

सरकार ने सोशल मीडिया की 100 पोस्टों पर चलाई कैंची,कोरोना पर फर्जी खबर फैलाने की साजिश

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पुरानी खबरों और पुरानी तस्वीरों को कोरोना बीमारी से जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाने के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इस संबंध में 100 से ज्यादा पोस्ट हटवाने का आदेश सोशल मीडिया प्लटफॉर्मों को जारी किया है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना पर इन सभी के पोस्ट सच्चाई से हटकर परोसे जा रहे थे। दरअसल इन पोस्टों में सच्चाई कम झूठ ज्यादा था ताकि लोगों में खौफ पैदा किया जा सके। इसी को सरकार ने गंभीरता से लिया है। सरकार पहले भी ऐसे कदम उठा चुकी है ताकि लोगों में अफवाहें न फैलें। 
दरअसल सरकार के पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कोरोना महामारी से संबंधित पुरानी सूचनाओं, फर्जी खबरों, गलत तस्वीरों और आंकड़ों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। जिस पर सरकार की नजर पड़ी और तत्काल प्रभाव से करीब 100 पोस्टों को डिलीट करवाया गया। मंत्रालय ने लोगों तक फर्जी सूचना और गलत आंकड़े न पहुंचने देने के लिए यह कदम उठाया है। उधर, भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है। संक्रमण के मामले बढऩे का सिलसिला थम नहीं रहा है और देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,82,751 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.82 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 83.05 प्रतिशत रह गई है।

Post Top Ad