टॉप-10 में से 9 कंपनियों के निवेशकों को बड़ा झटका, मार्केट कैप में 1.33 लाख करोड़ रुपए का घाटा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 25, 2021

टॉप-10 में से 9 कंपनियों के निवेशकों को बड़ा झटका, मार्केट कैप में 1.33 लाख करोड़ रुपए का घाटा


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,33,433.64 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे अधिक नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैपिटल 34,914.58 करोड़ रुपये घटकर 5,42,292 करोड़ रुपये पर आ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 30,887.07 करोड़ रुपए घटकर 11,50,331 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा। 

बीते कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 953.58 अंक या 1.95 नीचे आया। अन्य कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 18,764.75 करोड़ रुपए घटकर 12,07,283.32 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी की 13,755.09 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,50,499.54 करोड़ रुपए रह गई। समीक्षाधीन सप्ताह में भारतीय एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,270.09 करोड़ रुपए घटकर 2,86,601.44 करोड़ रुपए रह गया। केवल आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप बढ़ा। इसका बाजार पूंजीकरण 2,412.18 करोड़ रुपए बढ़कर 3,94,315.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं इन्फोसिस की बाजार हैसियत 7,967.43 करोड़ रुपए घटकर 5,68,308.25 रुपए पर और एचडीएफसी बैंक की 7,800.58 करोड़ रुपए के नुकसान से 7,79,671.98 करोड़ रुपए रह गई। कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 5,995.06 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,43,907.94 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का 3,078.99 घटकर 3,00,268.56 करोड़ रुपए रह गया।

Post Top Ad