सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 19, 2021

सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन का टीका


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के विकराल होने के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। 1 मई से अब देश में 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लग सकेगा। यह फैसला आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग में किया गया। इससे पहले 45 साल से ऊपर को कोरोना की वैक्सीन लग रही थी। 

18 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया है कि इसले लेकर जल्द ही प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन लोगों को वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी होगी या नहीं इसपर सरकार जल्द  ही जानकारी साझा करेगी। हाल के दिनों में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह मांग की थी कि  कोरोना वैक्सीन की तय उम्र सीमा को कम किया जाए। ऐसे में सरकार ने यह अहम फैसला लिया है।  

एक मई से 18 साल के ऊपर के सभी लोगों को मिलेगी वैक्सीन की खुराक.

आज की मीटिंग में कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए जैसे कि प्राथमिकता वाले समूहों को पहले की तरह फ्री वैक्सीन जारी रहेगी। तीसरे चरण में टीकों की खरीदारी के नियमों में ढील दी गई है। राज्यों को अब सीधे वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से अतिरिक्त खुराक लेने का अधिकार होगा। राज्य अब तय कर सकते हैं कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण खोलें या नहीं। कोरोना संक्रमण के कहर से बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के डॉक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की। पीएम मोदी ने डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों द्वारा महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें पहली लहर की तरह ही दूसरी लहर पर भी काबू पाना है। डॉक्टर टीकाकरण व महामारी को लेकर समाज में परिवर्तनकारी भूमिका निभााएं।  प्रधानमंत्री ने शहरों के डॉक्टरों से आग्रह किया कि उन्हें कोविड प्रबंधन का अनुभव है, वे वंचित इलाकों में कोरोना प्रोटाकॉल के पालन के लिए आनलाइन परामर्श व प्रशिक्षण दें। वीडियो कॉन्पफ्रेंसिंग के जरिए की गई बैठक में पीएम ने कोविड-19 व टीकाकरण से संबंधित मसलों पर चर्चा की। उन्होंने महामारी के दौरान डॉक्टरों, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा देश की अमूल्य सेवाओं के लिए उनकी सराहना की

Post Top Ad