जौनपुर (मानवी मीडिया): कोरोना के कारण ऐसी कई ह्दयविदारक तस्वीरें हमारे सामने आ चुकी हैं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिया। जौनपुर के मडियाहूं कोतवाली इलाके में हुई एक घटना ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इलाकानिवासी तिलकधारी सिंह की पत्नी राजकुमारी कई दिनों से बीमार थी। सोमवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल में ही मौत हो गई। कोरोना के डर के कारण कोई भी गांव वाला तिलकधारी सिंह के घर नहीं पहुंचा। किसी ने कोई मदद नहीं की। ऐसे में शव की स्थिति ज्यादा ना बिगड़े तो उन्होंने 27 अप्रैल को खुद ही पत्नी के शव को साइकिल पर रखा और उसका दाह संस्कार करने के लिए नदी के किनारे की ओर चल पड़े। वहां ग्रामीणों ने विरोध कर उन्हें अंतिम संस्कार से रोक दिया।
मामले की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और फिर पूरे रीति रिवाज के साथ शव का अंतिम संस्कार कराया। मडिय़ाहूं क्षेत्राधिकारी एसपी उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तो मदद के आगे आई। एंबुलेंस का इंतजाम किया और मृतक महिला का रामघाट श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कराया गया