गाजियाबाद (मानवी मीडिया): कहते हैं आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। कोविड के समय कोरोना वायरस से बचने के लिए जो घरेलू उपाय बताए जा रहे हैं उनमें से एक उपाय गर्म-गर्म भाप लेना भी है। जो पुलिसकर्मी अपने-अपने घरों को छोड़कर बाहर जिलों में ड्यूटी देते हैं और चौबीस घंटे कोरोना से लड़ाई में सामने रहते हैं, उनके लिए शांति से गर्म भाप लेना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस ने एक नया इंतजाम किया है। तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि किस तरह नीचे एक प्रेशर कुकर लगा हुआ है और ऊपर पाइप से जोरदार भाप निकल रही है। एक पाइप के जरिए निकलती हुई भाप को कभी नाक से तो कभी मुंह खोलकर जवान गहरी गहरी सांसे ले रहे हैं।भाप लेने के 5 खास फायदे, जरूर जानिए
ये नजारा गाजियाबाद के सिहानी गेट का है, जहां पर कुकर में पानी भरा गया है और ऊपर पाइप लगा दिए गए हैं। कुकर को चूल्हे पर रखकर गर्म किया जा रहा है। पुलिस वाले गर्म-गर्म भाप से गहरी-गहरी सांसें भर रहे हैं। यहां दिन और रात की ड्यूटी करने वाले अनेकों पुलिसकर्मी मैस में पहुंचकर भाप ले रहे हैं।इस कुकर से जुड़ी हुई गाजियाबाद पुलिस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी हर ओर तारीफ की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि उसके तमाम पुलिसकर्मी भाप के लिए प्रेशर कुकर थेरेपी का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोरोना के दौरान पुलिस 24 घंटों तक अब सड़कों पर तैनात रहती है, ऐसे में उनमें कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका अधिक रहती है। एसएसपी अमित पाठक ने अपने जिले की पुलिस के इस अजब-गजब कारनामे और कोरोना वायरस से बचने के लिए इस नए तरीके की सराहना भी की है