उ0प्र0 :रोडवेज की बस आग के गोले में तबदील, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 20, 2021

उ0प्र0 :रोडवेज की बस आग के गोले में तबदील, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान


कानपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चकेरी के अंतर्गत प्रयागराज से कानपुर आ रही रोडवेज बस में आज अचानक आग लग गई देखते ही देखते रोडवेज बस आग का गोला बन गई। बस के अंदर बैठी सवारी व बस चालक व परिचालक ने खिड़की और दरवाजे से कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बस के चालक दिनेश ने बताया कि लीडर रोड डिपो की बस मंगलवार सुबह करीब प्रयागराज से कानपुर के लिए निकली थी। 6 घंटे का सफर तय करनेेेे के बाद बस कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास जीटी रोड स्थित मलिक गेस्ट हाउस के पहुंची थी तभी अचानक बस के इंजन से धुंआ निकलने पर राहगीरों नेे जानकारी दी। तुरंत सभी यात्रियोंं को बस से बाहर निकाला। इस दौरान कुछ लोग खिड़की सेेे भी कूद कर बाहर आए।

चालक ने बताया कि देखतेेेे ही देखते पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।इस दौरान राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस के साथ दमकल की 3 गाड़ियां भी पहुंची करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन यात्रियों बैग, सूटकेस और अन्य सामान जल गया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि आग को बुझाया गया है,कोई जनहानि नही हुई है। प्रथम दृष्टि फ्यूल टैंक में लीकेज सेे बस के इंजन आग लगी थी

Post Top Ad