लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु प्रदेश के कक्षा-1 से 08 तक के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 11 अप्रैल, 2021 तक शैक्षणिक कार्य बन्द करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा सुश्री रेणुका कुमार द्वारा शासनदेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनदेश में कहा गया है कि इस अवधि में छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे, साथ ही यदि विद्यालय में अन्य प्रशासकीय कार्य कराए जा रहे हैं, तो कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों, समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं बेसिक शिक्षा के सबंधित अधिकारियों को शासनादेश में जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।