भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन की सुरक्षा बढ़ी, गृह मंत्रालय ने दी Y+ सुरक्षा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 10, 2021

भाजपा में शामिल होने के बाद मिथुन की सुरक्षा बढ़ी, गृह मंत्रालय ने दी Y+ सुरक्षा


कोलकाता: (मानवी मीडिया)हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। उन्हें अब वाइ प्लस सिक्युरिटी दी गयी है। गृह मंत्रालय ने अभिनेता को वाइ प्लस की सुरक्षा दी है। बता दें कि सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे।जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने सुरक्षा समीक्षा करने के बाद मिथुन की सुरक्षा और बढ़ाने के फैसला किया है। जिसके तहत उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी। इस सुरक्षा कवर में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं। इसके अलावा 58 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं। साथ ही 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। मिथुन के अलावा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल में अब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 60 से ज्यादा नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है।

 रविवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भव्य रैली की थी। जिसमें मिथुन भी शामिल हुए। उस दौरान उन्होंने कहा था कि 12 मार्च से प्रचार अभियान शुरू हो रहा है। मैं इसमें शामिल होऊंगा। अगर आपने फटाकेस्तो (मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत सीरीज) देखी है तो आप समझ जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में जो भी रहता है वो हर कोई बंगाली है। जो यहां पर बड़ा हुआ है, यहां रह रहा, उसका बंगाल की हर चीज पर हक है। उन्होंने कहा कोई आपका हक छीनेगा तो हम खड़े हो जाएंगे। मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है और मैं जो कहता हूं वह करता हूं

Post Top Ad