ममता बनर्जी को फिर झटका, टिकट मिलने के बावजूद उम्मीदवार सरला मुर्मू ने छोड़ी TMC- भाजपा में जाने की अटकलें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 8, 2021

ममता बनर्जी को फिर झटका, टिकट मिलने के बावजूद उम्मीदवार सरला मुर्मू ने छोड़ी TMC- भाजपा में जाने की अटकलें


कोलकाता (मानवी मीडिया): पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिर झटका लगा है। हबीबपुर से उम्मीदवार सरला मूर्मू ने पार्टी छोड़ दी है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि ममता ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से उनको टिकट भी दे दिया था। अब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है। 

टीएमसी ने बयान जारी करके कहा है कि हबीबपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल रही है। क्योंकि सरला मुर्मू का स्वास्थ्य खराब है। टीएमसी का यह पहला मामला है, जब किसी नेता ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दी हो। 

 वहीं तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी किसी उम्मीदवार को किसी निर्वाचन क्षेत्र से उसकी निजी इच्छा के अनुसार नहीं बल्कि उसके जीतने की संभावनाओं के आधार पर खड़ा करती है। तृणमूल ने एक बयान जारी करके कहा, ‘यह सूचित किया जाता है कि सरला मुर्मू के खराब स्वास्थ्य के कारण मालदा जिले के हबीबपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलना पड़ा। प्रदीप बास्के इस निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।’

हालांकि, मुर्मू से इस संबंध में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। बता दें कि मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होना है। मालदा जिले में 12 विधानसभा सीट हैं।

Post Top Ad