नई दिल्ली (मानवी मीडिया): जेईई मेन मार्च सेशन की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके है। इसे डाउनलोड करना बेहद ही आसान है। आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच होगा। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए पहले की तरह ही दिशा निर्देशों और नियमों का पालन किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए तरीके से आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउलोड कर सकते हैं। चलिए बिना देर किए जानते हैं इस तरीके के बारे में-
स्टेप 1: स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: फिर स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा।
स्टेप 4: अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट ले लें।
JEE Main 2021 Admit card (March) likely to be released today; Download at jeemain.nta.nic.inJEE Main 2021 एग्जाम गाइडलाइंस
-उम्मीदवार वो आवश्यक वस्तुएं ले जा सकते हैं, जो उन्हें सुरक्षित रखने में मदद करेंगी। जैसे सैनिटाइजर, एक जोड़ी दस्ताने, चेहरे को ढकने के लिए मास्क, पानी और कुछ खाने की चीजें। खाने को एंट्री प्वाइंट पर छोड़ा जा सकता है लेकिन मास्क हमेशा लगाए रखना अनिवार्य होगा।-उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और गेट पर भीड़ लगाने से बचना होगा।-देरी से पहुंचने से बचने के लिए उम्मीदवारों को समय पर अपनी एंट्री और रिपोर्ट प्लान करनी होगी।-डायबिटीज के मरीज उम्मीदवारों को खाना और पानी ले जाने की अनुमित होगी। वो ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल के साथ फल या ग्लूकोज की गोलियां ले जा सकते हैं।-उम्मीदवार किसी भी हाल में अपना एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और NTA की ओर से तय किए गए दस्तावेजों को साथ ले जाना न भूलें।