लखनऊ (मानवी मीडिया)आज लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 4590 लोगो के सैम्पल लिये गये है।
आज आलमबाग 5, इंदिरा नगर 5 , हजरतगंज 5, जानकीपुरम 2. गोसाईगंज2 इत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।
------------------------- आज दिनाक 13.3.2021 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 5 रोगियों को हॉस्पिटल आवंटन किया गया। जिसमे से सभी 5 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 4 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 1 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।
कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.62995
Iहोम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -62894
सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -101
-------------------------------
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 89 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 28 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।
हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145