लखनऊ CMO कार्यालय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 12, 2021

लखनऊ CMO कार्यालय


लखनऊ (मानवी मीडिया) आज  12 मार्च.2021 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत  कुल 6 रोगियों को हॉस्पिटल आवंटन किया गया। जिसमे से  सभी 6 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 2 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 4 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.62978

Iहोम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -62876

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -102

आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 91 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 21 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।

हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 

कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा   3549 लोगो के सैम्पल लिये गये है।

आज   रायबरेली रोड 2, इंदिरा नगर 3 , हसनगंज 2,  गोमती नगर 2.  इत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

Post Top Ad