CII - Yi विंटेज कार रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा, पर्यावरण तथा एक्सेसिबिलिटी का सन्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 14, 2021

CII - Yi विंटेज कार रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा, पर्यावरण तथा एक्सेसिबिलिटी का सन्देश


लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंCII की युवा शाखा यंग इंडियंस ने १०९० वीमेन पॉवेर्लिने एवं अवध हेरिटेज कार क्लब की साथ सम्मिलित रूप से विंटेज कार रैली का आयोजन किया | इस रैली का शुभारम्भ  ध्रुवा कांत ठाकुर, (डीके ठाकुर)पुलिस कमिश्नर, लखनऊ पुलिस कमिशनरीट, उत्तर प्रदेश द्वारा १०९० चौराहे से किया गया |

 इस रैली के पश्चात सी आई आई ऑफिस में सड़क सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन तथा एक्सेसिबिलिटी पर एक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मुख्या अतिथि  धीरज साहू, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर तथा प्रबंध निदेशक, UPSRTC(उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घंता को कम करने हेतु विभिन्न कदम उठा रहा है| उन्होंने बताया कि निजी वाहनों कि लगातार बढ़ती संख्या सड़क दुर्घंता का एक विशेष कारण है | अतः सड़क नियमो की प्रति जागरूकता, विशेष रूप से युवा वर्ग में अत्यधिक आवश्यक है |

सभा को सम्बोधित करते हुए,  विनम्र अग्रवाल, वाईस चेयरमैन, सी आई आई उप स्टेट ने बताया कि बीसवीं शताब्दी में निर्मित यह विंटेज कारें ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का एक उत्कृष्ट उदहारण है | उन्होंने ये भी कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मांग अर्थव्यवस्था कि मज़बूती को दर्शाता है 

अपने सम्बोधन में  अविरल जैन, चेयर, Yi लखनऊ ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा, पर्यावरण तथा एक्सेसिबिलिटी की प्रति लोगों को जागरूक करना है | उन्होंने बताया कि Yi के माध्यम से हम लोगों को ट्रैफिक नियमो की पालन करने का तथा पर्यावरण को बचने की लिए प्रेरित करना चाहते है |

सोमजीत सिंह, कप्तान, भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने इस कार्यक्रम की माध्यम से आग्रह किया कि वे अपने कार्यस्थल तथा भवनों में यथासंभव रैंप आदि का निर्माण करें ताकि विशेष रूप से अक्षम व्यक्तियों को सहायता मिल सके तथा उनको समाज कि मुख्य धरा से जोड़ा जा सके |

अवध हेरिटेज कार क्लब से, उनके अध्यक्ष कैप्टन परितोष चौहान और उपाध्यक्ष  एम ए खान ने कई अन्य सदस्यों के साथ इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

१०९० वीमेन पोवेलिने तथा अवध हेरिटेज कार क्लब की साथ सम्मिलित रूप से कि गयी इस रैली में १५ से अधिक कारों ने भाग लिया |

Post Top Ad