नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्रीय जांच ब्यूरो ने करोड़ों के चिटफंड घोटाले के आरोपी दो निदेशकों को उत्तर प्रदेश में उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया है। निदेशक पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बर्दवान जिले से हैं। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोनों आरोपियों की पहचान साकेत बनर्जी और उसकी पत्नी कमलजीत बनर्जी, ग्लोबल इंफ्रा एनर्जी लिमिटेड के निदेशकों के रूप में की गई है। ये लोग एजेंसी द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद से फरार थे।अधिकारी ने बताया कि दोनों को लखनऊ के गोमती नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सीबीआई ने 15 सितंबर, 2017 को झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया था। मामला पहले झारखंड के जामताड़ा जिले के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
Post Top Ad
Thursday, March 18, 2021
Home
राष्ट्रीय
करोड़ों का चिटफंड घोटाला: बंगाल की कंपनी के फरार निदेशक पति-पत्नी को CBI ने किया गिरफ्तार
करोड़ों का चिटफंड घोटाला: बंगाल की कंपनी के फरार निदेशक पति-पत्नी को CBI ने किया गिरफ्तार
Post Top Ad
Author Details
.