लखनऊ, (मानवी मीडिया)आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 11907
लोगो के सैम्पल लिये गये है।
आज इंदिरा नगर 25, गोमती नगर 15 , मानक नगर 10, आलमबाग 8, सुशांत गोल्फ सिटी 10, महानगर 14 , हजरतगंज 20 ,अलीगंज10, तालकटोरा 8 आशियाना 8, चौक 12, इत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।
आज दिनाक 27.3.2021 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 93 रोगियों को हॉस्पिटल आवंटन किया गया। जिसमे से सभी 93 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 45 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 48 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।
कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.64656
Iहोम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -63209
सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -1447------------------------------
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1279 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 24 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।
हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145