सीतापुर (मानवी मीडिया): मिशन शक्ति के तहत बालिकोओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाने हेतु विभाग की पहल पर उच्च प्राथमिक विद्यालय देना में अध्ययनरत छात्राओं को जूडो-कराटे व ताईक्वाण्डों का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण शारीरिक शिक्षा अनुदेशिका प्रीतीपाल प्रदान कर रही हैं , जिसमें कक्षा 5, 6, 7 व 8 की सभी बालिकायें सम्मिलित हैं। प्रशिक्षण बालिकाओं द्वारा स्वयं की रक्षा करने में बहुत सहायक है। बालिकाओं को जूडो-कराटे, ताइक्वाण्डों के साथ-साथ मीना मंच से जुड़ी जानकारियाँ भी प्रदान की जा रही है। मीना मंच सुगमकर्ता किरन अवस्थी द्वारा किशारोवस्था की समस्याओं के निदान एवं उनसे बचाव के उपाय भी बताये जा रहे हैं। इससे उनमें आत्मविश्वास भी जागृत हो रहा है।
प्रीतीपाल द्वारा यह प्रशिक्षण एक मार्च से लगातार दिया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण में उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें सदैव सावधान रहना चाहिये, ऐसे लोगों से सतर्क रहें जो आपको पसन्द नहीं हैं या जिनसे आपको किसी भी तरह का भय लगता हो। विद्यालय आते-जाते समय हमेंशा ग्रुप में आयें-जायें और अगर रास्ते में किसी परेशानी का सामना करें तो उसकी जानकारी अपने परिवार और स्कूल को अवश्य दें।