कोलकाता (मानवी मीडिया): पश्चिम बंगाल चुनाव में 80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह खबर है कि मिथुन चक्रवर्ती के लोकप्रिय चेहरे को बीजेपी ममता दीदी के खिलाफ चुनाव में भुनाने की कोशिश कर रही है। अब यह साफ हो गया है कि सुपरस्टार मिथुन आज कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली पीएम मोदी की मेगा रैली में शामिल होंगे। यह जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।पहले इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि मिथुन चक्रवर्ती पीएम की इस मेगा रैली का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अब यह बात पूरी तरह से कंफर्म हो चुकी है। बता दें कि 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से हुई मुलाकात के बाद उसकी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे.सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। उन्हें ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने राज्यसभा भेजा था और वह अप्रैल 2014 से दिसंबर 2016 तक सदन में रहे। वाममोर्चा शासन के दौरान वह राज्य के परिवहन मंत्री सुभाष चक्रवर्ती के काफी नजदीकी माने जाते थे और उनकी पत्नी रमेला चक्रवर्ती के पक्ष में उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया था।पीएम नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में आज होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी के बंगाल इकाई के नेताओं ने डोर-टू-डोर कैंपेन किया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पीएम मोदी की ब्रिगेड सभा में शामिल होने के लिए प्रचार किया था। 5 मार्च को बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ब्रिगेड मैदान का दौरा किया था।पीएम की सभा में सौरव गांगुली और फिल्म एक्टर प्रसेनजीत के भी शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने उसे खारिज कर दिया था, लेकिन एक बात को साफ हो गई है कि मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी की रैली का हिस्सा बनेंगे