उ0प्र0:जेल विभाग को मिला स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, March 21, 2021

उ0प्र0:जेल विभाग को मिला स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड

लखनऊ(मानवी मीडिया) जेल विभाग को प्रतिष्ठित फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2021 मिला है। डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड प्लेटफॉर्म जेएआरवीआईएस ने जेल सुधार श्रेणी में यह अवॉर्ड हासिल किया। इससे विभाग को उनके कानून प्रवर्तन प्रयासों में मदद करने के अलावा कोविड-19 प्रोटोकॉल को आसानी से मदद मिली।

फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड का उद्देश्य भारत में पुलिस विभागों द्वारा नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए की गई पहलों को बढ़ावा देना है।

इस साल इस समारोह में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस और कानून प्रवर्तन विंग से कई श्रेणियों में तीनों केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों से प्रविष्टियां आईं थीं। डीजी ने कहा, एआई-बेस्ड प्लेटफॉर्म से हमें जेल में सुरक्षा को मजबूत बनाने में मदद मिली है। साथ ही इसने हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल को प्रभावी बनाने में मदद की और ऐसे लोगों को पहचानने में मदद की, जो इन नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

Post Top Ad