चंडीगढ़ (मानवी मीडिया): कोविड-19 के लगातार मामले आने से पंजाब में फिर से खतरा बढ़ गया है। इसी के चलते पंजाब सरकार ने सख्त फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। एक तरफ कई जिलों में नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है वहीं राज्य के सभी स्कूलों को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए है। निर्देशों के तहत पंजाब में 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोडक़र बाकि सभी कक्षाओं के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। साथ ही ये भी निर्देश दिए गए है कि विद्यार्थी अध्यापकों से पढ़ाई संबंधी कोई भी जानकारी लेने के लिए स्कूल आ सकते है।
साथ ही ये भी कहा गया है कि सभी स्कूलों के टीचर पहले की तरफ स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। यह भी निर्देश जारी किए गए है कि सभी कक्षाओं के एग्जाम जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही होंगे तथा एग्जाम ऑफ लाइन लिए जाएंगे। साथ ही स्कूलों को भी निर्देश जारी किए गए है कि ऑफ लाइन एग्जाम के दौरान स्कूलों में भीड़ इकट्ठी न की जाएं। 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को छोडक़र बाकी सभी के लिए होस्टल बंद रहेंगे। सरकार के इस निर्देशों के तहत प्री-प्राईमरी, पहली क्लास से 9वीं तक तथा +1 की क्लास नहीं लगेगी।
पंजाब में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर कई जिलों में नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। आज दो और जिलों मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में नाइट कफ्र्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। रात 11 से सुबह 5 बजे तक बेवजह आवाजाही पर रोक रहेगी। हालांकि आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन से छूट है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मोहाली में गत दिवस कोविड -19 के 149 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। दो मरीजों की मौत हुई है, जबकि पांच मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 21337 पहुंच गया है