देशवासियों को दो टूक, अभी भी कोरोना वायरस को हल्के में न लें, महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक:: स्वास्थ्य मंत्रालय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 11, 2021

देशवासियों को दो टूक, अभी भी कोरोना वायरस को हल्के में न लें, महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक:: स्वास्थ्य मंत्रालय


नागपुर (मानवी मीडिया) : देश के कुछ राज्यों में कोरोना फिर से गंभीर हालात पैदा कर रहा है। इसी बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित प्रैस कांफ्रेंस में बताया गया कि लोग इस वायरस को हल्के में न लें। आंकड़ों की बात करते हुए बताया गया कि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 1 लाख सक्रिय मामले बने हुए हैं, वहीं मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात में भी वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी पर बना हुआ है और मृत्यु दर 1.4 फीसदी है। सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी दर 1.6 फीसदी है। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक है, हालांकि इसकी वजह नया स्ट्रेन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी कम टेस्टिंग, ट्रैकिंग और लोगों की लापरवाही से हुई है।  

प्रैस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि ब्राजील में 24 घंटे में कोरोनावायरस से 2,286 लोगों के मरने की सूचना मिली है, जिससे देश में घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढक़र 270,656 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 79,876 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां मामलों की संख्या बढक़र 11,202,305 हो गई है।

उधर, नागपुर के सरंक्षक मंत्री डा. नितिन राउत ने शहर में कोरोना मामलों में बढोत्तरी को देखते हुए 15 से 21 मार्च तक सख्त लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। कुछ दिनों से यहां लगातार कोरोना केस की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी और 10 मार्च को शहर में 1700 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए थे। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक मीटिंग करने के बाद यह फैसला लिया गया।

Post Top Ad