अन्त्योदय राशनकार्ड और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड निरस्त पात्र पाये गये नवीन आवेदकों के नये राशनकार्ड जारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 17, 2021

अन्त्योदय राशनकार्ड और पात्र गृहस्थी राशनकार्ड निरस्त पात्र पाये गये नवीन आवेदकों के नये राशनकार्ड जारी

 66,016 अन्त्योदय राशनकार्ड और 2,79,676 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड निरस्त

पात्र पाये गये नवीन आवेदकों के 3,92,164 नये राशनकार्ड जारी


लखनऊ। (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु (विक्रय एवं वितरण नियत्रंण का विनियमन) आदेश-2016 में दी गई व्यवस्था के क्रम में प्रदेश के खाद्य आयुक्त, उत्तर प्रदेश ने समस्त जिलाधिकारियों को वर्तमान में प्रचलित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशनकार्डों का सत्यापन कराये जाने के निर्देश पूर्व में निर्गत किये थे, जिसके क्रम में जनपदों से प्राप्त आख्यानुसार अन्त्योदय राशनकार्डों के सत्यापन के उपरान्त कुल 66,016 राशनकार्ड और इसी प्रकार पात्र गृहस्थी राशन कार्डाें के सत्यापन के फलस्वरूप 2,79,676 राशनकार्ड निरस्त किये गये हैं। यह जानकारी प्रदेश अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने आज यहां देते हुए बताया कि इस अवधि में पात्र पाये गये नवीन आवेदकों को 3,92,164 नये राशनकार्ड भी जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस पुनर्विलोकन की प्रक्रिया के फलस्वरूप नये पात्र व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित किया गया है।

Post Top Ad