-लखनऊः (मानवी मीडिया), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ आई आर डी परिसर में आज चल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत डिपो प्रबंधक दया शंकर सिंह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, फैक्ट्री कार्यालय और श्रम कार्यालय से आए हुए अधिकारी गणों ने भाग लिया। डिपो में भारी मात्रा में तेल का भंडारण है, खतरों से निपटने की तैयारी परखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फायर से संबंधित पहलुओं को सबके सम्मुख रखा गया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित करने और आत्मशक्ति को परखने के लिये आपदा बैठक का आयोजन किया गया।
सुनिश्चित किए गए कार्यक्रम को आज प्रातः 11ः20 बजे क्रियान्वित किया गया मॉक ड्रिल का सिनेरियो हैं कि भंडारण के एक पेट्रोल के टैंक की लाइन से रिसाव के कारण आग की स्थिति बनी जिसे बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल हुआ। आग लगने के कारण तीन लोग जख्मी हो गए जिन्हें एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0ए0 की जॉइंट टीम ने घटना स्थल से बाहर निकाला और एंबुलेंस तक पहुंचाया जहां से उन्हें प्रथमोपचार देने के बाद डिपो के पास स्थित T-S- मिश्रा हॉस्पिटल तक भेजने की कार्रवाई की गई। इसी दौरान यह पता चला कि पास ही के एक टैंक के ऊपर 2 लोग फंसे हुए हैं। उनको नीचे उतारने के लिए एनडीआरएफ ने रस्सा विधि के सहारे दोनों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। तत्पश्चात आग पर काबू पा लिया गया और इस तरह मॉक ड्रिल की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई, डिपो आग बुझाने की तैयारी और NDRF, SDRF, Fire Dept. Police, Medical, Factories का डिपो के कर्मचारियों के साथ तालमेल को सभी अतिथि गणों द्वारा सराहा गया।
इस अवसर पर तेज नरायन सोनी-प्रबंधक परिचालन, समीर गुप्ता-सुरक्षा अधिकारी, तुषार वर्मा-टॉस अधिकरी व अतुल त्यागी- मेंटेनेंस अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से अपने डिपो का परिचय देते हुए शैलेन्द्र कुमार- अपर नगर मजिस्ट्रेट (सप्तम)/ प्रभारी अधिकारी (आपदा), अमर सिंह-डिजास्टर एक्सपर्ट-DM-Office बी.के. शुक्ला-श्रम कार्यलय, आशीष कुमार-सीआईएसएफ क्ल. कमांडेंट, प्रकाश यादव, चंद्रेश्वर, ओमकार (एनडीआरएफ) के साथ अन्य अतिथिगणों को संबोधित कर स्वागत किया। तत्पश्चात डिपो में उपलब्ध अग्निशामक उपकरणों के बारे में सबको जानकारी दी।
एनडीआरएफ से नीरज कुमार-Dy. Commandant ने पीपीटी के माध्यम से बैठक में उपस्थित अधिकारी गणों को अपनी टीम के फायर ऑर्गेनाइजेशन ग्राफ के बारे में सबको जानकारी दी तथा मॉक ड्रिल के अवसर डी0एस0पी0 आत्म प्रकाश यादव, दलनायक चन्द्रशेखर, प्लाटून कमांडर मनोज कुमार, शिव किशोर पाण्डेय मीडिया सेल एस0डी0आर0एफ0 मुख्यालय लखनऊ व समस्त अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित थे।